Monday, May 22, 2017

दोहा-दोहा प्रेम +रमेशराज




रमेशराज के प्रेम-पगे दोहे 
----------------------------------------

तुमसे अभिधा व्यंजना तुम रति-लक्षण-सार
हर उपमान प्रतीक में प्रिये तुम्हारा प्यार |
+रमेशराज

+मंद-मंद मुसकान में सहमति का अनुप्रास
जीवन-भर यूं ही मिले यह रति का अनुप्रास |
+रमेशराज


तुमसे कविता में यमक तुमसे आता श्लेष
तुमसे उपमाएं मधुर तुम रति का परिवेश |
+रमेशराज

तुमसे मिलकर यूं लगे एक नहीं हर बार
सूरज की पहली किरण प्रिये तुम्हारा प्यार |
+रमेशराज

गहरे तम के बीच में तुम प्रातः का ओज
तुमसे ही खिलता प्रिये मन के बीच सरोज |
+रमेशराज

नयन कमल से किन्तु हैं उनके वाण अचूक
बोल तुम्हारे यूं लगें ज्यों कोयल की कूक |
+रमेशराज

और चलाओ मत प्रिये यूं नैनों के वाण
होने को है ये हृदय अब मनो निष्प्राण |
+रमेशराज

तुम प्रत्यय-उपसर्ग-सी तुम ही संधि-समास
शब्द-शब्द वक्रोक्ति की तुमसे बढ़े मिठास |
+रमेशराज

तुम लोकोक्ति-मुहावरा तुम शब्दों की शक्ति
तुमसे गूंगी वेदना पा जाती अभिव्यक्ति |
+रमेशराज

चन्दन बीच सुगंध तुम पुष्पों में बहुरंग
हर पल चंदा से दिपें प्रिये तुम्हारे अंग |
+रमेशराज

छा जाता आलोक-सा मन के चारों ओर
गहरे तम के बीच प्रिय तुम करती हो भोर |
+रमेशराज

कमल खिलें, कलियाँ हंसें तुम वो सुखद प्रभात
तुम्हें देख जल से भरें सूखे हुए प्रपात |
+रमेशराज

तन में कम्पन की लहर प्रिये उठे हर बार
तुमको छूकर ये लगे तुम बिजली का तार |
+रमेशराज

तुम सावन का गीत हो झूला और मल्हार
रिमझिम-रिमझिम बरसता प्रिये तुम्हारा प्यार |
+रमेशराज
     

प्रिये तुम्हें लखि मन खिला, मौन हुआ वाचाल
कुंदन-काया कामिनी कल दो करो निहाल |
+रमेशराज 

तू ही तो रति-भाव है, यति गति लय तुक छंद
प्रिय तेरे कारण बसा कविता में मकरंद |

+रमेशराज
----------------------------------------------------
15/109, ईसानगर, निकट थाना सासनी गेट, अलीगढ़ 
मो.-९६३४५५१६३०  


Monday, May 9, 2016

शृंगाररस के दोहे [ रमेशराज ]



               Rameshraj         

शृंगाररस के दोहे [ रमेशराज ] 

---------------------------------------------

नैन मिले ऐसे दिखी मुदित कपोलों लाज
खिलें कमल की पाँखुरी धीरे-बेआवाज़ |
+रमेशराज

दियौ निमन्त्रण प्रेम का गोरी ने मुसकाय
और लियौ मुख फिर तुरत घूँघट-बीच छुपाय |
+रमेशराज

भेजा जो खत में उसे मिलने का पैग़ाम
मुख पर अंकित हो गयी सुबह-दोपहर-शाम |
+रमेशराज

मिलत नारि लाजियाय यूं दिखें स्वेद के कोष
ज्यों गुलाब के फूल पर चमक रही हो ओस |
+रमेशराज

नैननु के संकेत पर प्रियतम यूं लजियाय
ज्यों गेंदा के फूल की डाल सखी झुक जाय |   
+रमेशराज

लजियाना कुछ बोलना फिर हो जाना मौन
इसी अदा पर आपकी भला न रीझे कौन |
+रमेशराज

हरजाई की एक से क्या निभती सौगंध
नदी-नदी को पी गये सागर के अनुबंध |
+रमेशराज

वह ऐसे घुल-मिल गयी पल दो पल के बीच
एक बताशा ज्यों घुले झट से जल के बीच |
+रमेशराज

झेल रहा है जबकि मन मंहगाई की मार
मुल्तानी मिटटी लगें तेरे शिष्टाचार |
+रमेशराज

लज्जा से जल-जल भयी गोरी नैन मिलाय
जैसे सिल्ली बर्फ़ की पाकर ताप विलाय |
+रमेशराज

धीरे-धीरे इसतरह उसने त्यागी लाज
छिलका-छिलका उतरती जैसे गीली प्याज |
+रमेशराज

अपने में ही बारहा और सिमटती जाय
हल्के-से स्पर्श पर लाजवान्ति लाजियाय |
+रमेशराज

हिम पिघली लज्जा गयी कुछ बतियाये नैन
सागर के आगोश को हुई नदी बेचैन |
+रमेशराज

हर गीले स्पर्श पर वही एक अंदाज
गोरी के मुख पर दिखे ‘चटकफली’-सी लाज |
+रमेशराज

प्रथम मिलन में थी झिझक क़दम-क़दम लाजियाय
अमरबेल अब विटप से लिपट  खूब हर्षाय |
+रमेशराज
   
इक मासूम सवाल पर , उसका था यह हाल
एक इंच ही जल छुआ , हुआ तरंगित ताल |
 + रमेशराज +

उस संकोच स्वभाव ने यूं बरसाया मेह
मन तो सूखा रह गया , केवल भीगी देह |
+रमेशराज

अति सिहरन-सी गात में , बात-बात में लाज
बहुत मधुर उर बीच है सुर सहमति का आज |
 + रमेशराज +

वज्रपात मत कीजिये , ले नैनों की ओट
खड़िया क्या सह पायगी , प्रियवर घन की चोट |
+रमेशराज


खिली धूप के रूप-सा , प्रियवर देता भास
संगति-स्वीकृत सांझ-सी , सहज कहाँ सितप्रास |
+रमेशराज

पढ़े प्रीति की रीति वह बढ़े सुमति-गति और
प्राण देखना चाहते उन्नति में रति और |
+रमेशराज


मृग-सी भटकन में नयन मन में मरु-आनन्द
कस्तूरी बनना हुआ कहाँ हृदय में बंद |
+रमेशराज 

अक्सर अंतर में मुखर रहे रात-भर पीर
कभी भोग का योग था , अब वियोग के तीर |
+रमेशराज


फूल बिना हर डाल है , ताल हुआ बेहाल
हरे- भरे सपने मरे , सावन करे कमाल !
+रमेशराज


सुखद समय की लय बना , तुझसे परिचय यार
संदल से पल हों सफल , महके अविरल प्यार |
+रमेशराज

सूख गये मन के सुमन , टूट गया जब सब्र
झिलमिल - झिलमिल दिल सलिल लेकर आये अब्र |
+रमेशराज

तरल-सजल कुछ प्राण हों , जीवन का हल मेह
बादल का जल छल बना , सूखा मन का गेह |
+रमेशराज


कली कोपलें केलि बिन , अब कोयल कूकी न
कलरव के उत्सव गये , मन है पल्लव-हीन |
+ रमेशराज     

 
करती वह छवि गाँव की अब भी मन बेचैन
झट घूँघट पट में गये बेहद नटखट नैन |
+रमेशराज

रैन दर्द का गुणनफल सुख का योग बनै न
नींद नहीं अब नैन में कहाँ चैन में बैन |  
  + रमेशराज +

झुलसन में मन के सुमन , तपन जलन आबाद
तनिक सलिल मिल जाय तो दिल हो तिल-तिल शाद |
+रमेशराज


दुःख की तीखी धूप में जब गुम हो मुस्कान
ममता की छतरी तुरत माँ देती है तान |
+रमेशराज

कुटिल चाल के खेल में माँ थी बेहद दक्ष
दो बेटों के बीच झट लिया धींग का पक्ष
  + रमेशराज +


यही हमारी ज़िन्दगी , यही मिलन का सार
गुब्बारे के भाग में आलपिनें हर बार |
+रमेशराज

दुविधा , गहन उदासियाँ , आज हमारे पास
हमें मोड़ पर छोडकर भाग गया विश्वास
+ रमेशराज +

ताप सहे लेकिन कहे अली-अली दिन-रात
भली पली मन बेकली जली कली दिन-रात |
+रमेशराज

आँख अश्रुमय आह अति , अंतर और अज़ाब
ख्वाब आब-बिन आजकल , सूखे हुए गुलाब
+ रमेशराज +

पंकज-से मन में चुभन , नयन-बीच तम-रोग
फाग-राग में आग अब , लिखे भाग दुर्योग |
+रमेशराज

टहनी-टहनी पर मुखर वर सुवास-मधुप्रास
फल का पीलापन कहे -मुझ में मधु का वास |  
+ रमेशराज +


नसल नसल सलगा नसल , नसल नसल ताराज
सुखद-सुखद अब तो विलग अलग-थलग है प्यार |  
+ रमेशराज +


नसल नसल सलगा नसल , नसल नसल ताराज
चुभन जलन मन में अगन घुटन तपन अंगार |
+ रमेशराज +

नसल नसल सलगा नसल , नसल नसल ताराज
महंक-महंक मन दे चहक, किशन किशन आवाज़ |
+ रमेशराज +

सलगा सलगा राजभा नसल नसल ताराज
इस दोहे में री सखी मुखरित यह अंदाज़ |
+ रमेशराज +

भानस भानस राजभा भानस भानस खेल
या मन में नित राधिका मोहन की रति-रेल |
+ रमेशराज +

मनमोहन की प्रीति से जुड़े नयन के तार
अब हरि बसते प्राण में गया नयन का प्यार |
+ रमेशराज +
 

सुखद-सुखद जबसे विलग अलग-थलग है प्यार
चुभन जलन मन में अगन, घुटन तपन अंगार |
+रमेशराज

मनमोहन की प्रीति से जुड़े नयन के तार
अब हरि बसते प्राण में , गया नयन का प्यार |  
+ रमेशराज +
----------------------------------------------------------------
रमेशराज, 15/109, ईसानगर, अलीगढ़-202001
मो.-9634551630    




  





रमेशराज के विरोधरस के दोहे



               Rameshraj

रमेशराज के विरोधरस के दोहे
----------------------------------- 

फूल उगाने के लिए खुशबू के जल्लाद
बना रहे हैं आजकल जनता को ही खाद |
+रमेशराज

जनरक्षा की ओर अब तू कविता को मोड़,
आयी जो रुखसार पर लट का झंझट छोड़ |
+रमेशराज 


जाति-धर्म का चढ़ गया सब पर आज जूनून
इतना लिखना " बोस " को, अब सफेद है खून |
+
रमेशराज

महक विदेशी अब लिए देशभक्ति के फूल
भगत लाजपत की गये हम क़ुरबानी भूल |
+रमेशराज

धनुष कहे हर तरफ कर वाणों की बौछार
यह विकास का मन्त्र है, देशभक्त का प्यार |
+रमेशराज

भरी सड़क पर चीखती द्रौपदि दीनानाथ
बंधे हुए हैं किसलिए आज तुम्हारे हाथ ?
+रमेशराज

कुर्सी पाकर बोलते सारे आदमखोर
हमें अहिन्सामन्त्र को पहुँचाना हर ओर|
+रमेशराज

जकड़ पाँव को बेड़ियाँ देतीं यह पैग़ाम
अपने शासन में नहीं कोई रहे ग़ुलाम|
+रमेशराज


इधर फंसे नेता अगर, उधर बरी झट होय
दीपक लेकर ढूंढ लो दागी मिले न कोय |
 +रमेशराज


अब चाकू के पास है उत्तर यही सटीक
मेरे शासन में रहें सब खरबूजे ठीक |
+रमेशराज


गयी गरीबी देश से सब हैं खातेदार
अब भारत सम्पन्न है कौन करे तकरार |
+रमेशराज


झंडे पाकिस्तान के लहरें चारों ओर
नाच रहा मदमस्त  हो गठबंधन का मोर |
+रमेशराज


क्योंकर संकट मोल लें कौन कटाए हाथ
क़लम सम्हाले आज हम राजाजी के साथ |
+रमेशराज


चोर पकड़वा चोर को क्यों ले संकट मोल
आज सियासत है यही जय हो जय हो बोल |
+रमेशराज


कुर्सी पाकर हो गये नेता मस्त-मलंद
लगे गले में डालने जनता के अब फंद |
+रमेशराज


पूरी दुनिया खोज लो हमसे बड़ा न वीर
हमने खुद ही डाल लीं पांवों में जंजीर |
+रमेशराज


जिसके भीतर था कभी नैतिकता का दम्भ
आज बिकाऊ चीज है वह चौथा स्तम्भ |
+रमेशराज


मातम के माहौल में मत खुश हो यूं यार
तेरी भी गर्दन कटे कल रहना तैयार |
+रमेशराज


न्यूज़ चैनलो हो मगन अब तुम जिसके साथ
काटेगा कल को वही सुनो तुम्हारे हाथ |
+रमेशराज


डूब गया कुछ इस तरह सूरज खाकर मात
नही सुबह इस रात की अब जो आयी रात |
+रमेशराज


हाथ-पांव को बांधकर कहती है जंजीर
आज़ादी असली यही सह ले थोड़ी पीर |
+रमेशराज


मरे हुए जनतंत्र की लाश नोचते गिद्ध
विगत साल उपलब्धि का सिद्ध हुआ लो सिद्ध |
+रमेशराज


कैसा है ये आजकल नीच दौर हे राम !
पत्रकार भी चाहता जनता बने गुलाम |
+रमेशराज


तीर वक्ष को चीरकर कहता- ‘बन खुशहाल’
खेल सियासी कर रहा जन के बीच कमाल|
+रमेशराज



अर्थवीर के कर दिए हाथ पांव बेकार
नयी आर्थिक नीति से गया सिकंदर हार |
+रमेशराज


कथित आर्थिक प्रगति में हमसे थे इक्कीस
देख लिया ‘सोमालिया ‘, देख रहे अब ‘ग्रीस ‘|
+रमेशराज



नई आर्थिक नीति से सूखी सुख की झील
मति के मारे कर रहे फिर भी गुड ही फील |
+रमेशराज


नयी आर्थिक नीति से दूर नहीं पच्चीस
मार कुल्हाड़ी पांव हम बन जायेंगे ‘ग्रीस ‘|
+रमेशराज


खम्बों पर बिजली नहीं मिले न पानी शुद्ध
क्या विकास आखिर हुआ कुछ तो बोल प्रबुद्ध ?
+रमेशराज



चाकू बोले आजकल जा गर्दन के पास
अच्छे दिन ही लायगा मेरा हर एहसास |
+रमेशराज


कैंची कहे कपोत के पंखों पर कर वार
इस सुराज में चीखना तेरा है बेकार |
+रमेशराज


भ्रष्टाचार विरुद्ध नित राजाजी का शोर
जेल न पहुंचा एक भी भ्रष्टाचारी चोर |
+रमेशराज


भू-प्राक्रतिक रूप से छेड़ न तू इन्सान
वर्ना झेल सुनामियां धरा-कम्प तूफ़ान |
+रमेशराज


अमिट तृप्ति दूँगा उसे आये मेरे पास
मरुथल सबसे पूछता किस-किस को है प्यास ?
+रमेशराज


कृषक करें नित ख़ुदकुशी देख फसल पर मार
भूमि-अधिग्रहण के लिए चिंता में सरकार |
+रमेशराज


हो जाता जब भी खड़ा कोई राम-समान
रावण का टूटे सदा अहंकार-अभिमान |
+रमेशराज


ऐसा ही कुछ देश में घटित हुआ इस बार
गिरता सूरज देख ज्यों औंधे मुँह अंधियार |
+रमेशराज


देश-भक्ति पर दे रहे अति झूठे व्याख्यान 
पुजते अब गद्दार भी , कर माँ का गुणगान | 
+रमेशराज


जिसके भीतर हैं कई सदविचार के फूल
उस पुस्तक पर अब जमी सिर्फ धूल |
+रमेशराज


दिखे व्यवस्था चोर के अब भी अति अनुकूल
काले धन की फ़ाइलें फांक रही हैं धूल |
+रमेशराज



एक बूँद पानी नहीं जिस बादल के पास
बाँट रहा है आजकल वह जल का विश्वास |
+रमेशराज


जन के सूखे पेट को लगा भूख का रोग
ठीक करेगा अब इसे राजाजी का ‘योग ’ |
+रमेशराज


जिसके सँग में ‘रेप ’ नित , जो निर्धन-लाचार
उस बेटी को ‘गोद ‘ कब, लेगी ये सरकार ??
+रमेशराज 


जन की गर्दन पर रखी नेता ने तलवार
तुरत बना इस खेल में कवि भी हिस्सेदार |
+रमेशराज


सब ने जिसको कल कहा देश-भक्त इन्सान
कुर्सी पाकर आ गया असल रूप शैतान |
+रमेशराज


ऐ ज्ञानी इस बात पर है कुछ पश्चाताप?
राजनीति में फल रहे तेरे सारे पाप |
+रमेशराज


कवि क्या फिर बौना हुआ तेरे मन का जोश ?
एक बार फिर कह अरे खल को वतनफरोश |
+रमेशराज


राजनीति के दीप में कहीं न बाती तेल
अंधकार की मार को यूं ही प्यारे झेल |
+रमेशराज


भौंडी रीति-रिवाज को क्यों कहता है धर्म
जन-पीड़ा करुणा दया समझ अरे बेशर्म |
+रमेशराज


जन को पहले चाहिए बिजली पानी अन्न
हाईरोड बुलेट से फिर करना संपन्न |
+रमेशराज  


जब-जब मंहगाई करे जन के गहरे घाव
बोले पिट्ठू मीडिया गिरे थोक में भाव |
+रमेशराज


यदि ये कम होती नहीं महँगाई की मार
तो फिर सच ये मानिए हर विकास बेकार |
+रमेशराज


अंधकार अब कह रहा मुझ में धवल प्रकाश
मेरा जल्वा देख लो, आलोकित आकाश |
+रमेशराज


काँटे को ही हर समय बोल रहे जो फूल
आज नहीं तो कल उन्हें पता चलेगी भूल |
+रमेशराज


शोले की इस बात पर लोगों को विश्वास
जलन नहीं हर एक को देगा राहत खास |
+रमेशराज


यारो इस उपलब्धि का क्या है मतलब खास
गड्ढा आज पहाड़ का देता है आभास |
+रमेशराज


अमिट तृप्ति दूँगा उसे आये मेरे पास
मरुथल अब कहता फिरे किस-किस को है प्यास ?
+रमेशराज


भूखे पेटों के लिए जुटा दीजिये अन्न
मेरे भारतवर्ष को तब कहना सम्पन्न |
+रमेशराज


बेमतलब देता नहीं सुविधा साहूकार
हम सब की कल देखना लेगा मींग निकार |
+रमेशराज


जाल कहे बुलबुल जरा आ तू मेरे पास
तेरी खातिर है यहाँ प्यारी दाना खास |
+रमेशराज


बादल बन छाया धुआँ नभ पर चारों ओर
'अब होनी बरसात है' सत्ता करती शोर |
+रमेशराज


बगुला मछली से कहे - कर जल-बीच किलोल
राम-राम में जप रहा , तू भी श्रीहरि बोल |
 + रमेशराज +


राजाजी के राज में देश-भक्त वह यार
अपनों पर ही जो करे घूम-घूम कर वार |
+ रमेशराज +



राजनीति के मोर का इतना-सा है सत्य
जब भारी सूखा पड़े तब करता है नृत्य |
 + रमेशराज +


दागे गोले-गोलियां आज 'पाक ' जल्लाद
लाल बहादुर की हमें रह-रह आती याद |
 + रमेशराज +


अंधकार अब कह रहा 'दूंगा अमिट प्रकाश '
हैरत की है बात पर लोगों को विश्वास !!
 + रमेशराज +


इतना जनता मान ले कहती है तलवार
करूँ क़सम खाकर करूँ अब गर्दन से प्यार |
 + रमेशराज +


सीने पर सटकर कहे जनता से बंदूक
मेरे आज सुराज में कोयल जैसा कूक |
 + रमेशराज +


भाले भाषण दे रहे लायें हमीं सुराज
असरदार है आजकल बस ये ही  आवाज़ |
 + रमेशराज +


प्रणय-निवेदन बावरी करले तू स्वीकार
चाबुक चमड़ी से कहे मेरा सच्चा प्यार |
 + रमेशराज +


चाकू बोले पेट के अति आकर नज़दीक
तेरी-मेरी मित्रता सदा रहेगी ठीक |
 + रमेशराज +


हम इस खूनी खेल को देखें बारम्बार
गुब्बारों से आलपिन जता रही है प्यार |
 + रमेशराज +


गर्दन तक आकर छुरी बनती गांधी-भक्त
हंसकर बोले आजकल नहीं बहाऊँ रक्त |
+ रमेशराज


अंधकार अब कह रहा दूंगा अमिट प्रकाश
पर हैरत की बात यह जनता को विश्वास |
+ रमेशराज


नेता कहता भाइयो सत्ता भले त्रिशूल
युग-युग से महफूज हैं काटों में ही फूल |
+ रमेशराज


अब हम नया विकास कर उगा रहे वो घास
जिसे चरेंगे देश में आकर घोड़े खास |
+ रमेशराज


राजनीति इस देश को ले आयी किस ओर
यारो थानेदार को धमकाता है चोर |
+ रमेशराज


जिनके सर पर बाल हैं उन्हें मिले फटकार
कंघे सारे बँट रहे गंजों में इस बार |
+ रमेशराज


अंधकार जिद पर अड़ा ' सूरज करे सलाम '
कल को यदि ऐसा हुआ क्या होगा हे राम !
+ रमेशराज +
 

राजनीति का देखकर आज रूप-आकार
नहीं पता चलता हमें मुँह है या मलद्वार |
 + रमेशराज +


दोष न दे सैयाद को भावुक मन इस बार
चिड़ियाएँ करने लगीं अब पिंजरे से प्यार |
+ रमेशराज +


हो निर्भय घूमें-फिरें भेड़-बकरियां गाय
मंच-मंच से आजकल हर चीता समझाय |
+ रमेशराज +


सर पर गांधीवाद का गुंडे के है ताज
चाकू गौतमबुद्ध पर भाषण देता आज |
+ रमेशराज +


यारो अब मकरंद के विष रचता है छंद
देश-भक्त कहता फिरे अपने को ' जयचंद ' |
+ रमेशराज +


राखी बंधवाकर कहो कब राखी है लाज ?
बना हुमायूं-सा फिरे हर दुर्योधन आज |
 + रमेशराज +


प्यारे जो है मान ले राजनीति का फूल
कुर्सी तक जब जायगा तुरत बनेगा शूल |
 + रमेशराज +


जन की गर्दन पर रखी नेता ने तलवार
तुरत बना इस खेल में कवि भी हिस्सेदार |
 + रमेशराज +


कवि ने जिसको कल कहा देशभक्त इन्सान
कुर्सी पाकर आ गया असल रूप शैतान |
 + रमेशराज +


कवि तुझको इस बात पर है कुछ पश्चाताप ?
राजनीति में फल रहे तेरे कारण पाप |
 + रमेशराज +


कवि क्यों अब बौना हुआ तेरे मन का जोश
एक बार तो कह जरा खल को वतनफरोश |
 + रमेशराज +


अंधकार की मार को यूं ही प्यारे झेल
राजनीति के दीप में मिले न बाती-तेल |
 + रमेशराज +


कायर रच सकते नहीं , विद्रोहों के छंद
देख बिलौटे को करे , आँख कबूतर बंद |
+रमेशराज


पहले से ही सोच ले , तू जवाब माकूल
वधिक तुझे हर बात परभेंट करेगा फूल
  + रमेशराज +


राजा का दरबार है, सोच-समझकर बोल
चीख यहाँ बेकार है, सोच-समझकर बोल |
+ रमेशराज


अति उन्मादी लोग हैं, फिर से चारों ओर
एक यही उपचार है, सोच-समझकर बोल
  + रमेशराज +


दुःख की तीखी धूप में जब गुम हो मुस्कान
ममता की छतरी तुरत माँ देती है तान |
+रमेशराज


कुटिल चाल के खेल में माँ थी बेहद दक्ष
दो बेटों के बीच झट लिया धींग का पक्ष
  + रमेशराज +


क़ातिल के दिल में कहाँ , थोड़ा भी संवेद 
केवल जानें छैनियाँ  , सुम्मी करना छेद |   
+रमेशराज


पिंजरे का जीवन जिए ,पंछी बन मजबूर
खग किलोल से बोल से , हुआ टोल से दूर |
 + रमेशराज


देख भेड़िया मस्त है , आज बकरिया - भेड़
चाबुक से चमड़ी कहे, ' मुझको पिया उधेड़ ' |
+रमेशराज


तूफां के आगे झुकें , अपने सभी कयास
शुतुरमुर्ग- सी गर्दनें , सिर्फ हमारे पास |
 + रमेशराज


एक लड़ाई को भले आज गये हम हार
इस सिस्टम को बींधने फिर से हैं तैयार |
 + रमेशराज


हे भावुक मन बोल अब , किसका लेगा पक्ष
देख कुल्हाड़ी खुश हुए , जंगल में जब वृक्ष |
+रमेशराज


विक्रम ने जब मेज तक , कुछ खिसकाया माल
थाने के वैताल नेपूछे नहीं सवाल |
+ रमेशराज +
----------------------------------------------------------------
रमेशराज, 15/109, ईसानगर, अलीगढ़-202001
मो.-9634551630